Saturday , November 23 2024

औरैया,बाल दिवस पर बच्चों ने विद्यालय में सजायी तरह तरह की दुकानें

औरैया,बाल दिवस पर बच्चों ने विद्यालय में सजायी तरह तरह की दुकानें

चाचा नेहरू को याद कर उठाया चिल्ड्रन्स-डे का लुत्फ फफूंद नगर की अंजुमन चिश्तिया समदिया के संस्थान समदिया हाई स्कूल, फ़्यूज़े समदिया जूनियर हाई स्कूल तथा मकतब इस्लामिया स्कूल में पं० जवाहरलाल नेहरु को याद कर धूमधाम से चिल्ड्रन्स डे मनाया गया इस दौरान बच्चों ने विद्यालय में तरह तरह की दुकानें सजायी तो वहीं अध्यापकों ने बच्चों को चाचा नेहरू की जीवनशैली से रूबरू कराया। चाचा नेहरु के जन्मदिन दिन की खुशी में मनाए जाने वाले चिल्ड्रन्स-डे के मौके पर बच्चों ने विद्यालयों में तरह तरह की दुकानें सजाकर चाचा नेहरु को याद कर धूमधाम से चिल्ड्रन्स-डे मनाया इस दौरान फ़्यूजे समदिया जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य मुनव्वर खां ने बच्चों को बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू हमारे देश भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे जिनके जन्मदिवस को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि पंडित नेहरू बच्चों से बहुत अधिक प्यार करते थे इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू के नाम से बुलाते थे।वहीं बच्चों ने बताया कि पं० नेहरु हम सभी की आँखों के तारे हैं इसलिये हम उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते हैं।इस अवसर पर फ़्यूजे समदिया जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य मुनव्वर खाँ, मकतब इस्लामिया स्कूल के प्रधानाध्यापक मुगीस चिश्ती सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे

ए, के, सिंह संवादाता