Saturday , November 23 2024

औरैया – महिला संगीत का हुआ आयोजन  शाखा के सदस्यों ने 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया

औरैया – महिला संगीत का हुआ आयोजन  शाखा के सदस्यों ने 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया

० 19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री पोरवाल धर्मशाला में धूमधाम से होगा तुलसी विवाह ० तुलसी मैया की पैर पुजाई कार्यक्रम दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि.औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा *आगामी 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में समिति द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन तुलसी विवाह के अंतर्गत* आज सोमवार को दोपहर 3 बजे से स्थानीय फूलमती मंदिर पर महिला संगीत का आयोजन किया गया उसके उपरांत महिला शाखा की सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों, राहगीरों व महिलाओं को 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया, तुलसी शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने पौधा वितरण कार्यक्रम में बताया कि तुलसी शाखा का उद्देश्य हर घर में तुलसी का पौधा पहुंचाना हैं, उन्होंने बताया कि जिस घर में तुलसी मैया विराजमान होती हैं, वह घर मंदिर का स्वरूप होता हैं, शाखा की प्रभारी बबिता ने बताया कि तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, तुलसी गुणों की खान है, जबकि तुलसी दल का दैनिक उपयोग करने से तमाम असाध्य बीमारियां दूर रहती हैं, शाखा की कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी ने बताया कि तुलसी शाखा की सदस्यों द्वारा लोगों के घरों में जाकर अभी तक लगभग 1432 तुलसी के पौधे भेंट किए गए, जबकि घर-घर में तुलसी का पौधा पहुंचाने का अभियान अनवरत जारी रहेगा। महिला संगीत व पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिभा सोनी, शांती गुप्ता, कुमकुम वर्मा, अनीता गुप्ता, संगीता भदौरिया, शशि गुप्ता, मधु शर्मा, शकुंतला मिश्रा, एकता गुप्ता, विमलेश द्विवेदी, पूनम विश्नोई आदि आधा सैकड़ा सदस्या मौजूद रहीं।

ए के सिंह सम्बाददाता