Saturday , October 19 2024

इटावा -मानकों की अनदेखी और प्रदूषण के चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिए जिले के 145 ईंट भट्टो को बंद करने के आदेश

इटावा- बढ़ते प्रदूषण एवं मानकों की अनदेखी के चलते हाइकोर्ट के सख्त रवैये के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनपद के 145 ईट भट्टो को बंद करने के दिये आदेश,बिना एन ओ सी के चल रहे 145 भट्टो को प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिया नोटिस,

नोटिस के बाद जनपद में 145 ईंट भट्टो के संचालकों के साथ ही भट्टो पर कार्यरत 20 हज़ार से ज़्यादा मज़दूरों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है