फतेहपुर- नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के तहत फतेहपुर को बनाएंगे स्मोक फ्री सिटी…ज्योति बाबा
फतेहपुर l “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के तहत फतेहपुर जनपद को प्रथम चरण में कोटपा ला 2003 के तहत स्मोक फ्री सिटी बनाया जाएगा उपरोक्त बात आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल फतेहपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व अभियान के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने बताया कि प्रतिदिन भारत में 6000 से ज्यादा नए नशे के किशोर व युवा सेवनकरता बन जाते हैं जबकि छोड़ने वाले 2% से भी कम होते हैं फतेहपुर जनपद में बड़ी संख्या में लड़कियों और महिलाओं में नशे के कई रूपों का प्रचलन खतरनाक स्तर पर दिखाई पड़ रहा है जिसके चलते भविष्य में मानसिक व शारीरिक विकलांगों की नई फोर्स दिखाई पड़ेगी l ज्योति बाबा के नेतृत्व में प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चलाए जाने वाले स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर के तहत जन जागरूकता के वृहद संवेदीकरण कार्यक्रम स्कूलों,कोचिंग सेंटरों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ियों ग्राम प्रधानों इत्यादि में किए जाएंगे,ज्योति बाबा ने कहा कि फतेहपुर जनपद के सभी अति सम्मानित जनप्रतिनिधियों व सम्मानित एनजीओ का सहयोग सेंसटाइजेशन के कार्यक्रम में विशेष रूप से लिया जाएगा इस अभियान के द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु 50000 बच्चों और किशोरों को तंबाकू जनित उत्पादों के कारण होने वाले कैंसर की प्रथम अवस्था सबम्यूकस फाइब्रोसिस में जाने से रोकने का लक्ष्य रखा गया है इस अभियान के प्रेरणा स्रोत माननीय कौशल किशोर जी केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास की भावना के अनुरूप नशा मुक्त फतेहपुर सामूहिक प्रयास से बनाएंगे,क्योंकि नशा बढ़ने से प्रदूषण कुपोषण बाल यौन हिंसा प्लास्टिक का अंधाधुंध प्रयोग के साथ कैंसर रोग मलेरिया की तरह बढ़ते हैं इसीलिए भारत के बचपन को इन कुरीतियों से बचाने के लिए सभी लोग केवल भारतीयता के भाव से भरकर स्मोक फ्री फतेहपुर सिटी को बनाने में दिली सहयोग करें, प्रेस वार्ता के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा जी ने स्मोक फ्री सिटी को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप माननीय जिलाधिकारी फतेहपुर अपूर्वा दुबे से विस्तार से सकारात्मक चर्चा हुई l पत्रकार वार्ता में प्रमुख सहयोगी अंजू सिंह,प्राची श्रीवास्तव,अजय ठाकुर,गौरव सैनी, विशाल श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव,मनोज,शिव सागर सोनकर,अमर सिंह,हरजीत सिंह सहगल व संजय श्रीवास्तव इत्यादि थे l