Sunday , November 24 2024

सहारनपुर – चैकिंग के दौरान दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

सहारनपुर

स्लग- चैकिंग के दौरान दो कुख्यात चोर गिरफ्तार

चोरी की बाईक,भारी मात्रा में चोरी का माल एवम दो चाकुओं सहित पुलिस ने किया बरामद

सहारनपुर चिलकाना रोड स्थित बड़ी नहर के पास से चैकिंग के दोरान बाइक पर सवार दो ऐसे कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करने में महत्त्वपूर्ण सफलता हासिल की है,जिनका काम बंद पड़े घरों को तलाश कर निशाना बनाना था। पुलिस द्वारा पकड़े गये चोरों के कब्जे से मोके से एक बाइक दो‌ नाजायज चाकू के साथ-साथ इनकी निशानदेही पर लाखों के जेवर,चोरी का सामान भी बरामद कर लिया जो एक चोर ने अपने घर के बेड में छुपाकर रखा था।
चैकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने चोरों को बाइक रोकने का इशारा किया,कि अचानक सामने से अपनी बाइक से आ रहे दो युवक चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़े हुए, पुलिस टीम को भी भागते युवको पर जेसे ही शक हुआ,तो पुलिस टीम ने बड़ी नहर के पास दोनों युवकों को धर दबोचा,जिनके पास से पुलिस टीम को बाईक के साथ-साथ दो अवैध चाकू मिले तो पुलिस टीम को इन पर शक हुआ और जैसे ही इनसे अपने स्तर से पुछताछ की गई,तो इन्होने खुद के द्वारा की गई चोरी के राज पुलिस के आगे उगल दिये,जिनकी निशानदेही पर थाना‌ प्रभारी द्वारा एक चोर वाजिद पुत्र कामिल मलिक निवासी विश्वास नगर-थाना मण्डी‌ के घर पर तलाशी ली गई,तो वाजिद के बेड में छुपा चोरी का सामान दुल्हन सेट पीली-सफेद धातू,एक इलेक्ट्रिक मशीन कपड़े काटने की,गले का हार सेट पीली एवम सफेद धातू,कान का झूमका पीली एवम सफेद धातू,सिर का झुमका,नाक की लौंग,गले का हार,नाक कान के झूमके,सिर के सजने वाली पीली एवम सफेद धातू बरामद किए।
संबंधित मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों चोरों वाजिद एवम शारिक उर्फ घिस्सा पुत्र राकिब गाढ़ा निवासी खाताखेडी-थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया