कतर में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन दिनों क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे हैं। चिली और इक्वाडोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान मैदान पर ऐसी घटना हूई जो कभी-कभार होती है।
चिली और इंटर मिलान के स्टार फुटबॉलर आर्टुरो विडाल को विपक्षी टीम के खिलाड़ी के चेहरे पर लात मारने के चलते मैदान से बाहर भेज दिया गया।
इस हार के बाद चिली के फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के चांस कम हो गए हैं। वह 16 अंकों के साथ अपने ग्रुप में छठे स्थान पर है। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जबिक, इक्वाडोर तीसरे स्थान पर है।
इस दौरान विडाल के हाव-भाव से लगा कि उन्होंने जानबूझकर लात नहीं मारी है। इस घटना को देखते हुए मैच रेफरी ने विडाल को लाल कार्ड दिखाया। उन्हें खेल के 13वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया।
इसके बाद इंजरी टाइम में मोइसेस कैसेडो ने गोलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस दौरान 10 खिलाड़ियों से साथ मैदान पर खेल रही चिली की टीम पूरे मैच में सघर्ष करते नजर आई और वह कोई भी गोल नहीं कर सकी।