Saturday , November 23 2024

इटावा – बिजली विभाग आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे*

*बिजली विभाग आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे*

इटावा उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ इटावा अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर अनश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे है।
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के निविदा व संविदा कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर 7 सितंबर को लखनऊ इको गार्डन मैं बड़े पैमाने पर आंदोलन किया गया था लेकिन उनकी प्रदेश सरकार द्वारा मांगे पूरी ना किए जाने पर अब संविदा कर्मचारियों ने कार्य को पूर्ण तरीके से बहिष्कार कर दिया है और अनिश्चितकालीन के लिए धरने पर बैठ गए हैं इससे साफ नजर आता है की अब जो भी बिजली उपभोक्ता है उनको पटना यो का सामना करना पड़ेगा अब प्रदेश सरकार इस समस्या से आम जनमानस को कितना राहत दे पाएगी बिजली जो भी समस्या है आती है बिना कर्मचारियों के कौन सही करेगा।

रिपोर्ट :- राजेश प्रजापति इटावा
863016860