Saturday , November 23 2024

हरदोई- दिव्यांग का हक डकार गए प्रधान कैसे पूरा होगा गरीबों के घर का सपना

हरदोई -आवास योजना में वसूल लिए 30 हजार

दिव्यांग का हक डकार गए प्रधान कैसे पूरा होगा गरीबों के घर का सपना

शाहाबाद/हरदोई
एक ओर केंद्र व राज्य सरकार गरीब पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास देकर उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर इस योजना में सम्मिलित पात्र सीधे सादे लाभार्थियों से योजना के नाम पर जिम्मेदार मोटी रकम ऐंठने से बाज नही आ रहे।
हरदोई जनपद के ब्लॉक शाहाबाद की ग्राम पंचायत गहोरा में ऐसा की प्रकरण सामने आया। जहाँ प्रधान रामलोटन व प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेश मिश्रा ने आवास योजना में 30-30 हजार रुपए लाभार्थियों से बसूल किए। ये ही नही गहोरा निवासी संजेश ने बताया कि वह आंखों से अंधा है, बर्षों से झोपड़ी में रह रहा था,पिछली प्रधानी में उसका नाम आवास योजना में आया लेकिन जब खाते में रुपया आया तो प्रधान बदल गए। नए बने वर्तमान प्रधान रामलोटन व प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि यदि रुपए नही दोगे तो आवास कटवा देंगे एवं उससे 30 हजार रुपए ले लिए। बहीं गांव निवासी दूसरी लाभार्थी रूपरानी ने भी बताया कि उससे प्रधान व प्रधान प्रतिनधि ने पहली किस्त में 20 हजार व दूसरी क़िस्त में 10 हजार रुपए लिए एवं कहा कि प्रधान की कोई कमाई नही है। सवाल यह है कि क्या ग्राम पंचायतों में बैठे जिम्मेदार ही लाभार्थियों का इस तरह शोषण करेंगे तो कैसे गरीबों का सपना पूरा होगा?बहीं देखने बाली बात यह होगी कि क्या इसी तरह गहोरा ग्राम पंचायत में प्रधान व प्रतिनधि योजनाओं के नाम पर मोटी रकम बसूलते रहेंगे या जिले के जिम्मेदार गरीबों को उनका पूरा हक दिलवा पाएंगे।