साउथ अफ्रीका के तुफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. वे अब आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में नजर नहीं आएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट से वे 2018 में ही सन्यास ले चुके थे.
डिविलियर्स ने लिखा है, ‘मेरी यात्रा शानदार रही है, लेकिन अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है. घर के पीछे अपने बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलने से लेकर अब तक मैंने इस खेल को खूब मजे और ऊर्जा के साथ खेला है.
डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने एक ट्वीट में परिवार का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे माता-पिता, पत्नी, बच्चे और भाईयों के त्याग के बिना यह सब संभव नहीं था. अब मेरे जीवन के नए अध्याय में मेरा परिवार मेरी प्राथमिकता होगा.
एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे.