Saturday , November 23 2024

इटावा- चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के प्रशिक्षुओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इटावा- जसवन्तनगर।कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के डी एल एड और बी एड के प्रशिक्षुओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी कॉलेज के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षुओं द्वारा आने वाले चुनाव के मद्देनजर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें आम जनता को अपने वोट देने के अधिकार और उसके महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रशिक्षुओं ने भिन्न भिन्न स्लोगनों के नारे लगाते हुए तथा तमाम प्रकार के चार्ट पेपर और बैनर बनाकर अपनी बात आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की। रैली का आकर्षण मतदान पेटिका तथा ई वी एम मशीन बने दो प्रशिक्षु रहे।
रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। और प्रशिक्षुओं के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षु भी भविष्य में अध्यापक बनकर राष्ट्र निर्माता बनेंगे। और यह कार्य उन्हें देश सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों के पड़ती अवश्य स्वय भी जागरूक करेगा। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव , विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, गौरव यादव, अशांक हनी यादव, ऋषि कुमार, ब्रजेश पोरवाल, दीप्ति मिश्रा, स्तुति तिवारी, प्रभा शर्मा, अनिल कुमार, अटल बिहारी, राघव चौधरी आदि उपस्तिथ रहे।