जसवंतनगर। कोठी कैस्त स्थित बुद्ध पार्क में गुरु पूर्णिमा पर्व बौद्ध भिक्षुओं के बीच धूमधाम से मनाया गया।
एटा से आए भन्ते धम्मं रत्न व जलेसर से भन्ते धम्मं दीप, नगला कन्हई के भन्ते शील प्रकाश, फिरोजाबाद के भन्ते सेवानन्द और स्थानीय भन्ते सुमित वर्धन ने भक्त जनों को अपने विचारों से समझाया और कहा कि हमारे जीवन में गुरु का बहुत बड़ा महत्त्व होता है। गुरु कोई एक व्यक्ति विशेष नहीं होता है। गुरु तो माँ भी है पिता भी है और शिक्षक भी है। या यूँ कह सकते हैं कि जिससे भी हमें सीख ओर ज्ञान मिले वह सब हमारे लिये गुरु ही है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोई वर्षा का आनंद लेता है तो कोई इससे बचता है लेकिन वर्षा सभी के लिए होती है। उसी प्रकार गुरु का ज्ञान सभी के लिए बराबर होता है कोई उस ज्ञान का आनंद लेकर जीवन सफल बना लेता है कोई उस ज्ञान से दूर रह कर जीवन को व्यर्थ कर लेता है। यह भी बताया गया कि गुरु बनाने से ही कल्याण नहीं होता है बल्कि गुरु की बातें मानने से कल्याण होता है।
कार्यक्रम में मा.अनिल चौधरी, हासिम भाई , सतीश शाक्य, रविंद्र सिंह सोनू, नागेंद्र सिंह इत्यादि लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।