Thursday , October 24 2024

औरैया पाता प्लांट से प्रदूषित पानी से फैल रहीं बीमारियां आसपास के ग्रामीण परेशान

औरैया पाता प्लांट से प्रदूषित पानी से फैल रहीं बीमारियां आसपास के ग्रामीण परेशान

 

औरैया फफूंद क्षेत्र के खानपुर में गेल प्लांट की पाइप फटने से गंदा पानी आसपास क्षेत्रों में फैल रहा है। जिसे पीकर जानवर बीमार हो रहे हैं। वहीं, हैंडपंप भी प्रदूषित पानी दे रहे हैं। जिसे पीकर ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत और बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मंगलवार दोपहर गेल के अधिकारी गांव पहुंचे। हकीकत देखने के बाद ग्रामीणों को शीघ्र समस्या के निस्तारण का भरोसा दिया। गेल इंडिया लिमिटेड की वेस्टेज पाइपलाइन खानपुर गांव में तीन स्थानों पर फटी हैं। जिससे स्थितियां खराब हो गई हैं। गंदे पानी के कारण जमीन का पानी भी प्रदूषित हो गया है। गेल अधिकारियों को इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। प्रदूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। वहीं, तालाब में भरे गंदे पानी को पीने से जानवर भी मर रहे हैं। इस समस्या को लेकर 13 नवंबर को प्रधान अशोक चक समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर शिकायत की थी। गांव में दूषित पानी को लेकर ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार सुबह 11 बजे गेल इंडिया लिमिटेड के एसआर विभाग के चीफ मैनेजर नवीन राजपूत, आईओपी के इंजीनियर ब्रजेश कुमार खानपुर गांव पहुंचे। अधिकारियों को देख ग्रामीणों ने उनका घेराव करते हुए समस्या से निस्तारण की मांग की। ग्रामीण और पूर्व प्रधान रामलखन शर्मा, चंद्रभान शर्मा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, रामशंकर, विनोद कुमार, रामचंद्र कठेरिया आदि ने गेल अधिकारियों को बताया कि सुनवाई न होने से हैंडपंपों से अब प्रदूषित पानी निकल रहा है। अब तक गांव में चार भैंस और तीन बकरी की मौत हो चुकी है, ग्रामीणों ने बाल्टियों और बोतलों में हैंडपंप से निकले गंदे पानी अधिकारियों से दिखाते हुए समस्या के समाधान की मांग की। समस्या निस्तारण न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। गेल अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और पानी की हकीकत देख शीघ्र समस्या से निस्तारण का वादा किया, गेल इंडिया लिमिटेड की वेस्टेज पाइपलाइन खानपुर गांव में तीन स्थानों पर फटी हैं। जिससे स्थितियां खराब हो गई हैं। गंदे पानी के कारण जमीन का पानी भी प्रदूषित हो गया है। गेल अधिकारियों को इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। प्रदूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। वहीं, तालाब में भरे गंदे पानी को पीने से जानवर भी मर रहे हैं। इस समस्या को लेकर 13 नवंबर को प्रधान अशोक चक समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर शिकायत की थी। गांव में दूषित पानी को लेकर ग्रामीणों में रोष है

ए, के, सिंह संवाददाता