Thursday , October 24 2024

इटावा-भर्थना कस्वे में कांग्रेस पार्टी ने मंडी परिसर में पार्टी की प्रतिज्ञाओं के बारे में बताया

भरथना आज कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में भरथना के मंडी परिसर में किसानों को कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा ओं के बारे में बताया और पर्चे बांटे गए
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा आज देश के तीन ऐसी महान विभूतियों की जयंती है जिन्होंने अपने संघर्ष और रणकौशल से अपनी पहचान बनाई जिनमें महारानी लक्ष्मी बाई ,गुरु नानक देव एवं श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर तीनों कृषि काले कानून वापस होना किसानों के संघर्ष की जीत है किसानों को आतंकवादी ,खालिस्तानी एवं पाकिस्तानी कहने एवं कृषि काले कानूनों का समर्थन करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा लगा एवं आज सिद्ध हो गया की सरकार ने जो काले कानून बनाए थे वह गलत थे किसान अपनी मांग को लेकर अगर बैठा हुआ था वह सही था हमारे नेता श्री राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर 2021 को कहा था आज किसानों के सामने से वेरीकेट हटे हैं जल्द ही एक कृषि काले कानून सरकार को हटाने पड़ेंगे आज सरकार को यह काले कानून हटाने का फैसला लेना पड़ा। कांग्रेश जो प्रतिज्ञा करती है उन्हें पूरा करने का काम किया जाता है कांग्रेस पार्टी द्वारा बहन प्रियंका जी के नेतृत्व में जो भी प्रतिज्ञा की जा रही हैं उन्हें पूरा करने का काम करेगी।
ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल यादव ने कहा देश में कृष कानून के विरोध को लेकर बैठे हुए जो किसान शहीद हो गए थे सरकार उनके परिवार की एक व्यक्ति को नौकरी देने का एवं उन्हें शहीद का दर्जा देने का काम करें
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुखराम सिंधी, संजय दोहरे, सरवर अली ,रणवीर सिंह यादव , हंस मुखी संखवार ,सुभाष शाक्य सीताराम ,भूरे सिंह पाल ,संजीव कठेरिया , धर्मेंद्रसिंह चौहान सतीश पोरवाल ,कैलाश यादव पुष्पेंद्र यादव, आनंद वर्मा, लाल सिंह दोहरे ,सुनील कश्यप, राजेश कश्यप ,ऋषभ कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।