Saturday , November 23 2024

इटावा – सपा की आंधी के कारण झुकी केंद्र सरकार अब एमएसपी पर तत्काल कानून बनाये, तेज प्रताप यादव*

सपा की आंधी के कारण झुकी केंद्र सरकार अब एमएसपी पर तत्काल कानून बनाये*

सैफई में गांधी आश्रम की शाखा खुलने के मौके पर पूर्व सांसद तेज प्रताप ने मीडिया से की बातचीत

इटावा सैफई: श्री गांधी आश्रम खादी भवन की नई शाखा सैफई गोल चौराहे पर शुक्रवार को खोली गई है। इस इलाके के लोगों को अब आसानी से खादी के वस्त्र उपलब्ध होंगें। गांधी आश्रम खादी भवन की नई शाखा का उद्घाटन मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आज कृषि कानून वापस लेने का जो फैसला लिया है उससे यह साबित हो रहा है कि वह डरी हुई है किसानों से क्योंकि उन्होंने भाजपा को बदलने का मन बना लिया है। श्रीयादव ने कहा कि अब जरूरत इस बात की है कि सरकार एमएसपी पर कानून बनाए ताकि किसानों को उनका बाजिब हक मिल सके। श्रीयादव ने कहा कि अब तक आंदोलन के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों के मौत के मुंह में जाने के बाद भी अहंकारी सरकार पूंजीपतियों के हक में बनाये गये तीनों कृषि कानून वापस लेने के लिये तैयार नहीं थी लेकिन जब भाजपा नेतृत्व को यह लगा कि अगर इन कानूनों को वापस न लिया गया तो फिर यूपी की सत्ता से विदाई तय है। कई बार यह फीडबैक मिलने के बाद प्रधानमंत्री को इन्हें वापस लेने के लिये विवश होना पड़ा। श्रीयादव ने कहा कि आज खाली किसान कानूनों को वापस लेने से काम चलने वाला नहीं है। पूरे प्रदेश में जब जब किसानों को खाद बीज की जरूरत है तब इसके वितरण का तंत्र पूरी तरह से पंगु हो गया है और इससे किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीयादव ने कहा कि मौजूदा समय में किसानों के आंदोलन की आंच की तपिश को भाजपा नेतृत्व ने अंगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के दौरान महसूस किया है और इसीलिये इतने लंबे अंतराल के बाद तीनों कानूनों की वापसी का एलान किया गया है लेकिन अभी तक किसानों ने जो अपने प्राणों का बलिदान किया है उस बारे में कुछ न कहा जाना चिंता जनक है। श्रीयादव ने इसी में लखीमपुरखीरी में किसानों की मौत का मामला जोड़ा और कहा कि भाजपा ने किसानों को जो दर्द भरे घाव दिये हैं उनकी भरपाई नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश के किसान अब पूरी तरह से भाजपा के खिलाफ हो गये हैैं और अब उन्हें मनाना बहुत मुश्किल है।
इस मौके पर गांधी खादी आश्रम क्षेत्रीय मंत्री गिरीश चंद यादव, सुभाष चंद्र,दुर्गा प्रसाद व्यवस्थापक, बीआर सेठ जी मेमोरियल अस्पताल के संचालक सुरेश चंद, डॉ नीरज यादव, संतोष शाक्य,दशरथ सिंह यादव ठेकेदार, गनेश फौजी मोहनपुरा,सहदेव सिंह पूर्व प्रधान, अनिरुद्ध यादव,गजेंद्र आचार्य, शिवराज सिंह पूर्व प्रधान,राजकुमार यादव,कुलदीप मास्टर, गिरीश बघेल, अमरेश शाक्य, आदेश यादव आदि मौजूद रहे।