‘धरा के दीप से भी अक्सर हार जाता है, व्योम का दिनकर’
*मुलायम के जन्मदिन के उपलक्ष मे कवि सम्मेलन
जसवन्तनगर।सैफई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा में देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के उपलक्ष में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के नामी कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सभी कवियों को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिवपाल सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित करके कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। कवि सम्मेलन की शुरूआत नैनीताल से आई कवियत्री गौरी मिश्रा ने सरस्वती वंदना से की।
कवित्री गौरी ने अपनी अगली कविता प्रस्तुत करते हुए कहा- जहां दुश्वार रहे, वहीं आराम लिखा है तुम्हारे दिल के दरवाजे पर मेरा नाम लिखा है।
नई दिल्लीसे आए कवि दीपक ने देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री करके नेताजी मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए रचना प्रस्तुत की।
शिकोहाबाद से आई कवित्री गौरी मिश्रा ने अपनी रचना में कहा- सोचते हैं सुरक्षित बेटियां घर की किवारों में बांधते हैं उन्हें मर्यादा की झूठी निवारों में ना भूलो गीत द्वापर की द्रोपदी की कहानी को लूटी थी लाज घर के बीच अपनों के इशारों में प्रस्तुत की…
योगिता चौहान आगरा ने रोम रोम में रमने वाले मेरे दिल में बसने वाले इतना दर्द ना सह पाऊंगी बिन बोले में मर जाऊंगी…
हास्य कवि लटूरी लट्ठ ने रचना पढ़ी- ‘नही गंदगी साफ कर सके ऐसे सावन निकले हैं पूरा दूध फाड़ डाला है यह ऐसे जवान निकले हैं…’
कवि डॉक्टर राजीव राज ने कहा ‘धरा के दीप से भी हार जाता है कभी दिनकर सुमन सौरभ पवन के प्राण को पुलकित बनाता है। विधाता साधना से प्रार्थना त्याग से खुश हूं युगों के बंद धरती को महामानव दिलाता है…’
कवि मयंक बिधौलिया ने सुनाया- ‘हम भी जो लिखने लगे गोरियों के गाल पर इंकलाब वाली भाषा कौन बोलेगा…’
कवि हरिओम भारती ने पढ़ा- ‘कलम सिपाही कलम चला कुछ गीत सुनाने आया हूं ,मैं जामवंत हूं भारत के हनुमंत जगाने आया हूं…’
कवि निक्की तिवारी ने रचना प्रस्तुत करते हुए कहा- ‘निर्धन पर यहां सितम दुआ है ,रोजगार सब खत्म हुआ है ,बच्चा बच्चा बोल रहा है नब्ज देश की टटोल रहा है।’
इस कवि सम्मेलन का सफल संचालन प्रसपा जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर ने किया। जिनक खुद शिवपाल सिंह यादव ने कई बार अपने उद्बोधन में तारीफ की।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अबसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव,पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य,महावीर सिंह यादव,कुमदेश चंद्र यादव, सदस्य जिला पंचायत डॉ अरविंद यादव,डॉ बृजेश यादव, के के यादव,प्रसपा के जिला अध्यक्ष सुनील यादव,चंदगीराम यादव प्रधान,अनिल प्रताप सिंह यादव,आनंद उर्फ बबलू प्रधान झिंगूपुर,मोंटी यादव ब्लॉक प्रमुख, सुरेंद्र सिंह बड़े बाबूजी आदि मौजूद रहे। संगीत कार्यक्रम डर निधि पांडेय के संयोजन में इस अवसर पर आयोजित हुआ।
सुबोध पाठक*