Saturday , November 23 2024

कृषि कानूनों की वापसी के बाद आज लखनऊ में आयोजित हो रही किसान महापंचायत, सरकार से करेंगे ये मांग

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों वापसी की घोषणा के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की लखनऊ में किसान महापंचायत आयोजित हो रही है. ये महापंचायत लखनऊ में इकोगार्डन (पुरानी जेल) बंगला बाजार में आयोजित की जा रही है.

इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य की रणनीति पर मंथन हो रहा है. इसके बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बार्डर पर किसानों की बैठक होगी. केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बावजूद किसान नेताओं का कहना है

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत के लिए किसानों से आने की अपील करते हुए ‘चलो लखनऊ-चलो लखनऊ’ नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ”सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली एवं बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है.