Wednesday , November 27 2024

एयरटेल यूजर्स के लिए आई बड़ी खबर, कंपनी ने टैरिफ दरों में की 20 से 25 % तक की बढ़ोतरी

एयरटेल यूजर्स के लिए बुरी खबर है. भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान को महंगा कर दिया है. कंपनी ने प्रीपेड प्लान की टैरिफ दरों में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी अलग-अलग प्लान पर की गई है.

इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है. वहीं 219 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 265 रुपये देने होंगे. इसमें भी आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

28 दिन वाले 249 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 299 रुपये खर्च करने होंगे. 298 रुपये वाले 28 दिन के प्लान के लिए आपको 359 रुपये देने होंगे.कंपनी ने 28 दिन वाले प्लान के अलावा 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के चार्ज भी बढ़ाए हैं. इन सब प्लान में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है.