तेजप्रताप संग सैकड़ों ने काटा मुलायम के जन्म दिन का केक
*सैफई डूबी रही जश्न में
*कार्यकर्ताओं ने किया रक्त दान
जसवन्तनगर। सैफई में देश के पूर्व रक्षामंत्री,पूर्वमुख्यमंत्री उ.प्र. औऱ समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्म दिवस सोमवार को उनकी जन्म स्थली सैफई में धूमधाम औऱ हर तरफ ‘जिओ हजारों के साल’ की गूंज के साथ मनाई गई। हर तरफ लगे बैनरों पोस्टरों पर भी नेता जी के चिरायु होने की कामना थी।
उनके पैतृक घर की चौखट में बैंडबाजों की ध्वनि खुशी बिखेर रही थी और नेता जी के आदमकद चित्र के समक्ष विशाल केक सजाया गया था।
मैनपुरी के पूर्व सांसद व मुलायम के पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव ने जब इस केक को भारी भीड़ के मध्य काटा, तो मुलायम सिंह की जय जयकार से पैतृक घर का लोन गूंज उठा और आतिशबाजी फ़ूट पड़ी। ढोल नगाड़े गूंज उठे। इस अवसर पर तेजप्रताप ने कार्यकर्ताओं से नेताजी के सपने पूरे करने औऱ अखिलेश यादव के सपनों को पूरा करने का आव्हान किया। बाद में विभिन्न जनपदों से आये कार्यकर्ताओं के केक भी काटे गए।
इस अवसर पट ब्लॉक सपा अध्यक्ष संतोष शाक्य, राजवीर सिंह बाबा, गणेश फौजी,चन्दगी राम यादव बिटू यादव धीरज सक्सेना,सुनील पांडेय, प्रवीण कुमार,लरवी भारती, नेम सिंह यादव, अम्बरेश शाक्य, विजय यादव महोवा,नेत्रपाल जाटव,पुनीत पाल आदि मौजूद रहे।
कार्य कर्ताओं ने किया रक्तदान
नेता जी के जन्म दिन के अवसर पर आज सैफई मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में पहुंचकर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। सैफई महोत्सव समिति द्वारा रक्तदान और फल वितरण मरीजों में करवाया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव मौजूद रहे। सैफई महोत्सव प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता भी उपस्थित थे। महोवा औऱ बाँदा जनपदों से आये 8 कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया।इनमें विजय पल यादव महोवा, मनीष सिंघन चांडाली, वीरपाल जाटव, जीतू जाटव, नेत्रपाल जाटव, संजीव यादव , ,उद्धम पुर, विक्रांत यादव रामपुर, पुनीत पाल, संजू शाक्य प्रमुख थे। डॉ आई के शर्मा ने बैंक डॉक्टरों के संग रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किये।