Saturday , October 19 2024

सभी ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों को याद करने का अनुष्ठान है अमृत महोत्सव- डॉ कैलाश

 

इटावा,

| प्रत्येक राष्ट्र मंदिर की प्रगति का स्वर्णिम कलश उसके अतीत के गौरवशाली इतिहास पर आधारित होता है, वही पीढ़ियां सौभाग्यशाली होती हैं ,जो अपने पूर्वजों का विस्मरण नहीं करती, आजादी का अमृत महोत्सव हमारे राष्ट्रभक्तों ,शहीदों और सभी ज्ञात- अज्ञात बलिदानियों को याद करने का पर्व है,उक्त उदगार संस्कार भारती इटावा इकाई की आजादी के अमृत महोत्सव और आगामी कार्यशाला के संबंध में सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में आयोजित आवश्यक बैठक में अध्यक्षता करते हुए डॉ कैलाश यादव , प्रबंध निदेशक पान कुवर इंटरनेशनल स्कूल ने व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीयता के संस्कारों के मूल्य आधारित संवर्धन हेतु संस्था संस्कार भारती कृत संकल्पित है| संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ने सभी आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि स्वाधीनता से स्वतंत्रता तक के खंडकाल की विस्मृत स्मृतियों, स्थानों तथा शहीदों के त्याग और बलिदान को आम जनमानस तक पहुंचाने तथा समाज को जागरूक करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव समारोह राष्ट्रीय स्तर पर भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है| सचिव श्री अत्रि दीक्षित ने बताया कि संस्कार भारती के आगामी आयोजनों में नगर क्षेत्र के अतिरिक्त लखना,भर्थना,महेवा ,बकेवर, चकरनगर ,ताखा तथा जसवंतनगर क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालय स्तर पर देशभक्ति गीत, भाषण निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं, रंगोली चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ प्राचीन भारत के इतिहास से संबंधित आलेखों तथा पेंटिंग का प्रदर्शन जनपद भर में किया जाएगा| कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप अवस्थी ने सह सचिव प्रशांत दीक्षित के सहयोग से आहूत इस बैठक का शुभारंभ नटराज पूजन एवं वंदे मातरम के साथ किया गया, बैठक में महापुरुषों की जयंती पर जनपद स्तर पर विचार गोष्ठी एवं राष्ट्रवादी काव्य गोष्ठी का आयोजन कराने की बात को रखा, साथ ही भारत माता पूजन तथा नव संवत्सर कार्यक्रम के आयोजन सहित सभी संयोजन समिति का गठन इस बैठक में किया गया| सदस्यों तथा पदाधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजन से संबंधित जानकारी प्रदान की गई| बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव में समारोहपूर्वक विभिन्न प्रकार की कलाविधाओं का कला साधकों द्वारा प्रदर्शन भव्यता के साथ आयोजित कराने हेतु विचार विमर्श किया गया, बैठक को सफल बनाने में सर्व श्री योगेश कटियार उपाध्यक्ष ,कवि व साहित्यकार अनुराग मिश्र असफल , कवि रोहित चौधरी ,प्रशांत दीक्षित, गोपाल मोहन तिवारी,सुबोध शुक्ला,डॉ प्रिया वर्मा ,सौरभ सक्सेना, उज्जवल पटेल, वैभव गुप्ता, चंद्रोदय सिंह ,सोहित जैन ,सौरभ त्रिपाठी, सुवेश, उमेश सिंह शंखवार, कुलदीप मिश्रा आदि का विशेष सहयोग एवं उपस्थिति रही| बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ तथा बैठक का सफल संचालन सचिव अत्रि दीक्षित द्वारा किया गया|