Sunday , October 20 2024

मथुरा – जमुनापार एमबीडीए अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाया ध्वस्तीकरण अभियान

मथुरा जमुनापार एमबीडीए अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाया ध्वस्तीकरण अभियान

मथुरा। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान एक बार फिर से मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किया गया है। शहर के जमुनापार क्षेत्र में 2 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही कॉलोनियों में पक्के निर्माण चाहरदीवारी आदि को जेसीबी द्वारा जमींदोज कर दिया गया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई में जिलाधिकारी द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा के अलावा अधिशासी अभियंता कोशलेंद्र चौधरी अवर अभियंता अशोक चौधरी मनोज अग्रवाल के साथ थाना प्रभारी जमुनापार और पुलिस टीम मौजूद रही।

अवर अभियंता अशोक चौधरी के अनुसार डहरुआ गांव में राजेंद्र सिंह और लोहवन में बगीची के पास हरफूल सिंह द्वारा यह अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि 3000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से बिना नक्शा स्वीकृत कराए कॉलोनी विकसित की जाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर नोटिस देने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह