Sunday , November 24 2024

औरैया,वीरांगना झलकारी बाई का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

औरैया,वीरांगना झलकारी बाई का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फफूंद/औरैया रानी लक्ष्मी बाई की महिला सेना की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई का जन्मोत्सव कस्बा के मोहल्ला कटरा मनेपुर में पूर्व सभासद कमला देवी के आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कोरी समाज परिवर्तन जाग्रत महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अपना दल के नेता बेंचेलाल कोरी ने वीरांगना झलकारी बाई की 191वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि कोरी समाज मे जन्म लेने वाली वीरांगना झलकारी बाई देश के दुश्मनों से लड़ती हुई अपनी जान दे बैठी थी। वीरांगना केवल कोरी समाज की ही नहीं बल्कि सर्व समाज की हितैषी थी। आजादी के 74 साल बाद भी शूद्रों को चार प्रकार की आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक व मानसिक रूप से गुलामी में जीने को मजबूर किया जा रहा है, जिससे दिनों दिन शूद्र समाज की दशा खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को संस्कार देकर शिक्षित करें, ताकि वह आगे बढ़कर अपने हालातों को बदल सकें। कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र कुमार, प्रवक्ता सलीम खान, पारस मणि,अतीक अब्दुल गफ्फार ,रमेशचंद्र कठेरिया, किरन लाल सुभी आदित्य कुमार गौतम अनुपम शर्मा रमेश चंद्र बौध्दि,चरण दास साहिब,पातीराम कोरी,कमला देवी, अनुपम शर्मा, किरन लाल शुभी,आदि लोग मौजूद रहे।

ए,के, सिंह संवाददाता