Tuesday , October 22 2024

औरैया,31 दिसंबर से पहले पूरा किया जाए श्रमिकों के पंजीयन का लक्ष्य – डीएम

*अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीयन कर लक्ष्य को किया जाए पूरा – डीएम*

*श्रमिकों के पंजीयन में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- डीएम*

*31 दिसंबर तक 69 हजार श्रमिकों का कराया जाये पंजीकरण – डीएम*

ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया _मंडलायुक्त कानपुर की अध्यक्षता में गुरुवार को कानपुर में हुई बैठक में जनपद औरैया में श्रमिकों के पंजीकरण की प्रगति धीमें होने पर उनके द्वारा जिलाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य अनुसार अभियान चलाकर जल्द से जल्द श्रमिकों का पंजीकरण कराने हेतु निर्देश दिए गए थे। मंडलायुक्त के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने सोमवार को जनपद में श्रमिकों के किए जा रहे पंजीकरण की समीक्षा की जिसमें जनपद की स्थिति अच्छी नहीं प्राप्त मिली। । जिलाधिकारी ने अभियान की समीक्षा करते हुए पाया कि निर्धारित लक्ष्य 762061 सर के सापेक्ष 65926 असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है जो लक्ष्य का केवल 9% है। इस पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिलाने के लिए उनका पंजीकरण कराने हेतु सभी महत्वपूर्ण विभागों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शासन की महत्वपूर्ण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए लक्ष्य 31 दिसंबर तक हर हालत में पूरा कर लिया जाए अन्यथा अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत श्रमिकों का पंजीयन कराकर उसकी सूचना उपलब्ध कराएं