Sunday , November 24 2024

सोने से पहले आजमाए ये ब्यूटी सीक्रेट जिससे आपकी स्किन बनेगी ग्लोविंग

त्वचा में निखार और चमक चाहती हैं तो रात में सोने से पहले जरूर लगाएं ये फेस पैक्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर। अगर आप चमकती-दमकती त्वचा चाहतीं है तो हम आपके लिए लाये है कुछ सबसे अच्छे नाईट फेस पैक।

हर महिला कोमल, चमकदार और जवां दिखने वाली त्वचा चाहती है। खासतौर से, जो महिलाएं 30वें पड़ाव पर हैं, तो उनकी त्वचा पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स, डार्क सकल्र्स आना स्वभाविक है। वैसे तो, मार्केट में त्वचा को बढ़ती उम्र के साथ जवां बनाए रखने वाले बहुत से प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.

मास्क बनाना सरल है. सर्वप्रथम एक आधा बिना पके हुए खीरे को तब तक फेंटें जब तक कि यह पानी का पेस्ट न बन जाए. इसके बाद इस पेस्ट को एक छलनी के द्वारा डालें, ताकि बीज समेत किसी भी ठोस बिट्स से छुटकारा मिले और इसे ज्यादा सुसंगत बनाया जा सके.

फिर आप इसे धो लें. मास्क कोा पके फेस पर पंद्रह मिनट तक लगाए.एक बार हो जाने पर, चेहरे को नियमित पानी से धो लें और इसे थपथपा कर सुखा लें.फेस पर लगाने से पहले आप खीरे के मिश्रण में दो बड़े स्पून एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं.

ककड़ी का फेस पैक पहली बात यह है कि यह स्किन को हाइड्रेट करता है. तो, यह उन लोगों के लिए विशेष मददगार हो सकता है जिन्हें सूखी स्किन की दिक्कत है. यह फेस पर पफपन को कम करने के लिए भी जाना जाता है और खासकर आंखों के आसपास के लिए.