इटावा शिक्षक कवि की ह्र्दयगति थमने शारदेंदु शरद का हुआ निधन*
भरथना के ओजस्वी कवि और मंच के सफल संचालक के निधन से क्षेत्र शोक में डूबा,
भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पाली खुर्द निबासी ग्राम गंसरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षक शारदेन्दु यादव ‘‘शरद‘‘ का बीती रात्रि ह्रदयगति थम जाने के कारण उनका दुःखद निधन हो गया। शारदेंदु यादव शरद जनपद के एक ओजस्वी वक्ता और कवि होने के साथ किसी भी मंच संचालन के कुशल संचालक थे।
शारदेंदु यादव शरद के दुःखद निधन की खबर से शिक्षक विभाग,राज नेताओं और कवि समाज सहित कविता प्रेमी शोक में डूब गये। शारदेन्दु यादव शरद के दुःखद निधन पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार यादव कक्का,पूर्व मंत्री अशोक यादव,पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव,पूर्व सांसद प्रदीप यादव, प्रेमदास कठेरिया,पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव,पूर्व विधायक सुखदेवी वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बंटी, रामवीर सिंह यादव,सुरेन्द्र यादव बाबूजी, भरथना के उद्योगपति सपा नेता अजय यादव गुल्लू,सपा के दलित दिग्गज नेता राघवेंद्र गौतम, बसपा एमएलसी भीमराव अम्बेडकर,भरथना विधानसभा की बसपा से घोषित प्रत्यासी श्रीमती कमलेश अम्बेडकर,ब्लाक प्रमुख विनोद दौहरे, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,कवि अनिल दीक्षित,अक्कू दीक्षित,राजेन्द्र अवस्थी आदि कवि व कविता प्रेमियों के अलावा प्रेस क्लब भरथना के सभी पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।