पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A22 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल यूरोपियन बाजार में उतारा गया था, वहीं इसने भारत में भी एंट्री कर ली है. इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 8GB रैम दी गई है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.