Friday , October 18 2024

26/11: मनीष तिवारी की किताब पर गर्म हुए सियासी गलियारे, कहा-“हमारी ही सरकार ने पाकिस्तान…”

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब को लेकर सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है. मुंबई हमलों के संदर्भ में मनीष तिवारी की किताब को लेकर बीजेपी के हमले के बाद कांग्रेस ने भी जवाब दिया है.कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि मुंबई में 26/11 हमले के दौरान उस वक्त की यूपीए सरकार ने बहुत कड़ा कदम उठाया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही थी जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब में सवाल उठाते लिखा है कि 26/11 के हमले के वक्त देश को त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. इस बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया.

उन्होंने लिखा, ”एक वक्त आता है, जब कार्रवाई शब्दों से ज्यादा बोलती है. 26/11 वह समय था, जब कार्रवाई होनी चाहिए थी.”इतना ही नहीं अपनी किताब में मनीष तिवारी ने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा है कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी.