औरैया,बिभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे, आवास लाभार्थी
- ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया, अछल्दा बिकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद के ग्राम तहराजपुर है, जहाँ पर करीब एक दर्जन से अधिक आवास लाभर्थियों के मनरेगा का पैसा उनके खातों में नही भेजा गया है, कुछ आवास लाभार्थियों ने दबी आवाज़ में मीडिया को बताया हैकि आवास की प्रथम किस्त आते ही ग्राम प्रधान एवं सचिव ने 20 से 25 हजार रुपया ले लिये है किसी प्रकार से आवास बनाकर तैयार तो कर लिया है परन्तु शासन की ओर से मनरेगा की आने वाली मजदूरी का रुपये के लिये बिकास खण्ड के चक्कर काटते काटते थक गये है, वहीं आवास लाभार्थियों का मजदूर एवं मिस्त्री अपना अपना भुगतान मांगने घर की धूर लिये है, कभी कभार तो आवास लाभार्थियों को मिस्त्री व लेवर अश्लीलता करते हुये बेज्जत भी करते है, इस मामले के संदर्भ में जब बिकास खण्ड अधिकारी अछल्दा रामनरेश जी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया हैकि उपरोक्त आवास लाभार्थियों के शासन की ओर से खाता क्लोज हो चुके है, जिसकी बजह से यह समस्या हो रही है, इतना ही नही रामनरेश जी के अनुसार यह भी बताया गया है, ऐसे कई आवास लाभार्थी है जिनकी यह समस्या है, तथा जब उपरोक्त आवास लाभार्थियों के खाता शासन स्तर पर खुलें तभी समस्या का निस्तारण हो पाना सम्भव है