Saturday , November 23 2024

इटावा- चकरनगर तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय का हुआ उद्घाटन

*चकरनगर तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय का हुआ उद्घाटन

इटावा – जनपद न्यायाधीश उमेश चंद्र शर्मा ने उद्घाटन के अवसर पर तहसील सभागार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायालय का मुख्य उद्देश्य है सुदूर एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराया जा सके, जिससे लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान न उठाना पड़े तथा लोगों को सस्ता न्याय उपलब्ध कराए जा सकें।
इस ग्राम न्यायालय में 20,000 मूल्यांकन तक के सिविल के मुकदमे तथा 2 साल तक सजा वाले क्रिमिनल के मुकदमों की सुनवाई की जाएगी।
ग्राम न्यायालय के उद्घाटन के अवसर पर ग्राम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अंकुर चौधरी, अवधेश कुमार एससी एसटी एक्ट ,कुमार प्रशांत विशेष ईसी एक्ट, जसवीर सिंह यादव सिविल जज सीनियर डिवीजन, देवेंद्र कुमार पांडे उप जिलाधिकारी चकरनगर, राकेश कुमार वशिष्ठ सीओ, यदुवीर सिंह तहसीलदार चकरनगर डिविजन,सत्येंद्र बहादुर सिंह केंद्रीय नाजिर ,शिशिर अग्रवाल बीआईपी बाबू, सुनील दिवाकर कोर्ट मैनेजर ,तथा अधिवक्ता उमाशंकर तिवारी, इच्छा शंकर त्रिपाठी नागेंद्र कुमार , अश्वनी त्रिपाठी राधाकिशन आदि लोग उपस्थित रहे रहे।