Saturday , November 23 2024

अगले 3 घंटों में चेन्नई के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

दक्षिण भारत में बारिश और बाढ़ से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है।

 दो दिन पहले भी आईएमडी चेन्नई ने अलर्ट किया था कि दक्षिण भारत में लोगों को बारिश से अभी निजात मिलने की संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मध्यम से भारी वर्षा की भविष्यवाणी की थी।
मौसम विभाग ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की सभावना जताई थी।
चेन्नई स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को यहां के 12 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई , रामनाथपुरम, टूथुकोडी, शिवगंगा , मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, थंजावुर , तिरुवरुर ,नागापट्टिनम और माइलाडथुरइ शामिल हैं