कांग्रेस कार्यालय इटावा पर काँग्रेस सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव कुंवर रफत अली खान का कांग्रेस जनों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया और उसके बाद कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुंवर रफत अली खान ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के द्वारा कांग्रेस पार्टी ने लोगों को एक ऐसा अधिकार दिया है जिससे आम आदमी भी सरकार की नीतियों एवं उसके द्वारा की गई कार्यों का विवरण प्राप्त कर सकता है लेकिन वर्तमान सरकार ने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 को दबाने का काम किया है और जो लोग सूचना अधिकार के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों की पोल खोल रहे हैं उन्हें इस सरकार में प्रताड़ित किया जा रहा है कांग्रेस पार्टी आम आदमी को और मजबूत बनाने एवं लोगों को सही संसाधन उन तक पहुंचाने तथा किसी भी सरकारी योजना का दुरुपयोग ना हो पाए इस कारण सूचना का अधिकार टास्क फोर्स को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य कर रही है और हम लोग सरकार ने जिन मदों का दुरुपयोग किया उनको जनता के बीच लाने का कार्य करेगी। इस कार्यक्रम में बोलते हुए काँग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव एवं शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कुँअर रफत अली खान का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम जितना मजबूत होगा आम जनमानस को उसका उतना ही लाभ मिलेगा और लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राशिद खान,आर बी पाल, जीतेन्द्र कुमार दद्दू, मोहम्मद राशिद,सरवर अली,आनंद वर्मा, शोजेब रिज़वी,युसूफ फ़ैयाज़, रहमत अली खान, मोहम्मद अली फ़ैयाज़, आमिर फ़ैयाज़ ,ज़ाकिर अज़ीज़,शाकिर हुसैन,फरहान खान,राशिद अज़ीज़,ज़ाकिर राईन,मुन्ना राईन,सिराज मंसूरी,दिलदार वारसी, देवराज आदि काँग्रेसजन उपस्थित रहे।