Sunday , November 24 2024

इटावा- काँग्रेस कमेटी इटावा की ओर से जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव तथा शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के

इटावा- आज काँग्रेस कमेटी इटावा की ओर से जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव तथा शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में महँगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा शहर कचहरी इटावा में निकाली गई इस यात्रा में काँग्रेस जनों ने महँगाई के विरूद्ध अधिवक्तागणों एवं दूर दराज से आये नागरिकों से बात कर तथा प्रतिज्ञा पत्रों का वितरण कर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव एवं शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत से चुनाव लडऩे जा रही है जिसमें समाज के हर वर्ग के साथ साथ अधिवक्तागणों का भी विशेष योगदान रहनें वाला है उन्होंने अधिवक्तागणों तथा आमजनमानस से पार्टी के लिए समर्थन माँगते हुए कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश के लिए जो 14 प्रतिज्ञाएं की हैं वो हमारी प्रदेश में सरकार बनने पर जरूर पूरी की जाऐंगी। हमारे प्रतिज्ञा पत्र में महिलाओं को टिकटों में 40% हिस्सेदारी, आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय 5000से बढाकर 10000 रुपये करनें, इंटरमीडिएट पास करनें वाली छात्राओं को एंड्रॉयड फोन तथा स्नातक पास करनें वाली छात्राओं को इलैक्ट्रिक स्कूटी, देने की प्रतिज्ञा की गई है। इसके अलावा किसानों की कर्जा माँफी, सबका बिजली बिल हाफ एवं कोरोना काल का माँफ, कोरोना काल में परेशानी झेलने वाले परिवारों को 25-25 हजार रुपए की मदद ,हर व्यक्ति को 10 लाख रुपयों तक का मुफ्त इलाज दिलाने , युवाओं को 20 लाख सरकारी नौकरी देनें की प्रतिज्ञा की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक गाँधी की प्रतिज्ञा है और पूरा देश इस बात को जानता है कि गांधी जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग काँग्रेस पार्टी से जुडकर पार्टी को बढाने का कार्य करें।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राशिद खान, उदयभान सिंह यादव, प्रेमनारायण दोहरे एड., हंशमुखी शंखवार एड., संश्लेष पोरवाल एड.,संजय तिवारी,आर.बी.सिंह पाल, संजय दोहरे, विष्णुकांत मिश्रा एड. प्रशान्त दुबे एड., आमिर खान, जितेन्द्र दुबे,कमलेश वर्मा, विक्रांत चौधरी एड., आनंद वर्मा एड., रसरवर अली, आसिफ जादरान, अंशुल यादव , सचिन शंखवार, रीना यादव एड.,सरवरी बेगम, सहित कई लोग उपस्थित रहे।