Monday , October 21 2024

इटावा- जसवंतनगर: मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

जसवंतनगर: मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक लिपिक व दो कम्प्यूटर ऑपरेटरो के कार्यो में गड़बड़ी मिलने पर सभी का वेतन रोकने निर्देश दिये। वे विकास कार्यों का जायजा लेने के लेने के लिए जसवंतनगर ब्लाक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।
गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष राय ने जसवंतनगर विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार से विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ब्लाक में तैनात अधिकारियों की हाजिरी रजिस्टर, ग्रांट रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों को देख। निरीक्षण के दौरान एक लिपिक द्वारा रजिस्टरों का रखरखाव सही नही मिलने पर लताड़ साथ ही दो कम्प्यूटर ऑपरेटरों के कार्यो में खामियां मिलने पर उन तीनों कर्मचारियों की लापरवाही देखकर बिफर पड़े जमकर फटकार लगाते हुए वेतन रोकने के निर्देश भी दे डाले। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर देखकर कर्मचारियों को समय से कार्यालयों में उपस्थिति रहने के निर्देश भी दिए गए है। इस दौरान डीडीओ दीन दयाल सहित अन्य सम्बंधित कर्मचारी मौजूद रहे।