Sunday , October 20 2024

इटावा – सभासदों द्वारा घोटाले के खुलासे का दावा करते हुए नगर पालिका प्रशासन पर अनियमितताओं व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई।

इटावा भरथना

सभासदों द्वारा घोटाले के खुलासे का दावा करते हुए नगर पालिका प्रशासन पर अनियमितताओं व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई।

नगर पालिका परिषद के भाजपा सभासद अंशू सिंह व मनोज गुप्ता ने बृहस्पतिवार को आवास पर बुलाई गई प्रेस वार्ता में बताया कि नगर पालिका प्रशासन को 14वें व 15वें वित्त आयोग द्वारा वर्ष 2017 तक दी गई धनराशि के तहत क़राये गए विकास कार्यो में घोर अनियमितताएं है,पालिका द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न टैक्स के माध्यम वसूली जाती है,उस धनराशि की जांच की कराई जाए,नगर पालिका के सभी सरकारी बैंक खातों की भी जांच होनी चाहिए जिससे उसके घोटालों का पर्दाफाश हो सके।वर्ष 2018-19 में 14 वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका को लगभग साढे तीन करोड़ की ग्रांट आई थी,कोरोना काल से निर्माण कार्य ठप्प होने पर उस धनराशि में से डेढ़ करोड़ की धनराशि से दो माह का वेतन वितरित करने का दावा पालिका प्रशासन द्वारा किया गया, शेष डेढ़ करोड़ की जांच कराई जाए।इसी क्रम में मोहल्ला बालूगंज स्थित पानी की टंकी से चैयरमेन के परिजन के नाम अवैद्य तरीके से दुकान की जगह का आवटन होने का खुलासा करने का दावा करते हुए बिंदुवार जांच हो।

उन्होंने आगे बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने को कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई,मगर अब तक कोई जांच नही की गई है।अभी हाल में ही नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय पर नगर पालिका परिषद के भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।

प्रेस वार्ता के दौरान सभासद गुरुनारायन कठेरिया भी मौजूद रहे।

फ़ोटो