Sunday , October 20 2024

इटावा- समग्र शिक्षा अभियान के तहत नीबू चम्मच दौड़ में दिव्यांग बालिकाओं ने मारी बाजी

नीबू चम्मच दौड़ में दिव्यांग बालिकाओं ने मारी बाजी

इटावा।ताखा तहसील अंतर्गत समग्र ािक्षा अभियान समेकित ािक्षा के अन्तगर्त समस्त विािट आवयकता वाले (दिव्यांग) बच्चों के सामाजिक एवं मानसिक विकास हेतु तहसील स्तरीय स्पोट्सर् इवेंट कायर्क्रम का आयोजन जिला बेसिक ािक्षा अधिकारी श्री उमानाथ के निदेर्ान में जिला समन्वयक (समेकित ािक्षा) श्रीमती अचर्ना सिन्हा एवं खण्ड ािक्षा अधिकारी ताखा श्री उपेन्द्र कुमार भारती के द्वारा ब्लांक संसाधन केन्द्र (बी0आर0सी0) मामन, ताखा पर किया गया। कायर्क्रम का ाुभारम्भ श्रीमती अचर्ना सिन्हा जिला समन्वयक समे0ाि0 और खण्ड ािक्षा अधिकारी ताखा श्री उपेन्द्र कुमार भारती तथा श्री प्रहलाद कुमार रिसोसर् टीचसर् के द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा खेलकूद को हरी झण्डी दिखा कर की गयी। तहसील स्तरीय कायर्क्रम में दृटिबाधित बच्चों के लिये अनाज छूकर पहचानना, छड़ी दौड़, मूकबधिर बच्चों के लिए चित्रकला, नीबू चम्मच, कबड्डी, 100 मी0 दौड़, मानसिक मन्द बच्चों के लिए 50 मी0 दौड़, गुब्बारा फोड, म्यूजिक चेयर रेस, ाारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए 50 मी0 दौड, बहु दिव्यांग बच्चों हेतु गुब्बारा फोड आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। आज इस कायर्क्रम में ताखा के विभिन्न गाॅवों से आयें कुल 52 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। ताखा ब्लाक से अनिल दूबे व विरेन्द्र कमल एआरपी ताखा द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को देखा एवं सराहा और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया साथ ही इस कायर्क्रम में बालक वगर् चित्रकला प्रतियोगिता में सुन्दरी प्रथम, अविनाा द्वितीय, पायल तृतीय स्थान पर रहें। म्युजिक चेयर रेस में देव प्रथम, संदीप द्वितीय, दीक्षा तृतीय स्थान पर रहें। गुब्बारा फोड़ में कृणा प्रथम, संदीप द्वितीय, दुगार् तृतीय स्थान पर रहें। नीबू चम्मच दौड में गुडिया प्रथम, पायल द्वितीय, संजना तृतीय, बाॅची बालिका वगर् में रागनी व ािखा प्रथम, ाालू, गुडिया द्वितीय, बाॅची बालक वगर् में विकास व ारद प्रथम, सोहेल व प्रियांनु द्वितीय रहें, साफ्ट बाल थ्रों में सोहेल प्रथम, ारद द्वितीय, अनाज छूकर पहचान में रंजना प्रथम विााल द्वितीय स्थान पर रहें। आज के इस कायर्क्रम में सत्यनारायण प्रसाद, अवधेा कुमार एचआई व वीआई, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, अशोक कुमार जबर सिंह अवधेश सिंह अवधेश कुमार शिक्षक उपस्थित रहें।