Saturday , November 23 2024

फिरोजाबाद – कार्य शुभारंभ के समय लोगों को नाश्ता और धनराशि देने के लिए निगम कोई पैसा नहीं देता –नगर आयुक्त

कार्य शुभारंभ के समय लोगों को नाश्ता और धनराशि देने के लिए निगम कोई पैसा नहीं देता –नगर आयुक्त

फिरोजाबाद नगर निगम आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने शुक्रवार को कहां है विकास कार्य शुभारंभ के समय लोगों को दी जाने वाली धनराशि और चाय नाश्ता के लिए कोई पैसा निगम द्वारा नहीं दिया जाता है नगर आयुक्त ठेकेदारों की बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रही थी
नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने की दृष्टि से टेंडर आमंत्रित किए गए थे ठेकेदारों द्वारा 180 टेंडर डाले गए थे डाले गए टेंडरों को खोला गया तो सभी 180 टेंडर खाली थे जिसको लेकर हर कोई हतप्रभ था ठेकेदारों का आरोप था कि उनसे सुविधा शुल्क लेने के बाद टेंडर दिए जाते हैं ना देने पर उनसे कार्य नहीं कराया जाता यदि कार्य मिल भी जाए तो उनके कार्य में कमियां बता दी जाती है क्योंकि सुविधा शुल्क नहीं दिया है नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने शुक्रवार को ठेकेदारों की एक बैठक बुलाई थी बैठक में उन्होंने निर्देश दिया था कि वह शासनादेश के तहत कार्य करें यदि कोई शिकायत है तो उनसे करें वह जांच करा कर कार्यवाही करेगी आरोप लगाने से कोई कार्य नहीं बनने वाला उन्होंने यह भी स्पष्ट किया यदि फिर भी ठेकेदार कार्य नहीं करते हैं तो आगरा लखनऊ के ठेकेदारों को बुलाकर टेंडर उठाए जाएंगे बैठक के बाद पत्रकारों ने नगर आयुक्त से जब यह प्रश्न पूछा विकास कार्य कराने के समय भूमि पूजन एवं उद्घाटन के अवसर पर लोगों को पैसे वितरित किए जाते हैं तथा अच्छा खासा नाश्ता कराया जाता है यह धनराशि कहां से आती है कौन खर्च करता है इस प्रश्न के उत्तर में नगर आयुक्त ने कहा कि निगम द्वारा कोई धनराशि नहीं दी जाती है जब उनसे प्रश्न किया गया एक ठेकेदार ने कार्य शुभारंभ के अवसर पर ₹16000 वसूले जाने की बात कही और यह भी बताया ठेकेदार का वीडियो उनके पास है तो इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया ठेकेदार शिकायत क रे तो जांच करा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी गौरतलब है के विकास कार्य के समय लोगों को दी जाने वाली धनराशि तथा नाश्ते पर खर्च होने वाला पैसा आखिर आता कहां से है इस पर सवालिया निशान लगने के साथ यह प्रश्न जांच का विषय बन कर रह गया है