कानपुर- स्मोकर्स के दोस्तों के लिए भी दुश्मन बन सकता है कैंसर..ज्योति बाबा
November 27, 2021
129 Views
- स्मोकर्स के दोस्तों के लिए भी दुश्मन बन सकता है कैंसर..ज्योति बाबा
स्मोकिंग करने वाले दोस्तों की लत के चलते ओरल कैंसर की प्रबल आशंका..ज्योति बाबा
40% बच्चे धूम्रपान करने वालों के आसपास होने के कारण अनैच्छिक धूम्रपान से होते हैं पीड़ित…ज्योति बाबा
कानपुर 27 नवंबर l अध्ययनों के मुताबिक धूम्रपान करने वालों के साथ रहने वालों में कैंसर समेत कई रोगों के बढ़ जाने का खतरा अन्य से अधिक होता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी बनाने के अभियान के अंतर्गत जारी फतेहपुर यूथ स्कूल टोबैको सर्वे के तहत आयोजित ई संगोष्ठी शीर्षक पैसिव स्मोकिंग और हमारे बच्चों का स्वास्थ्य पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने कहा कि हुक्काबार में पैसिव स्मोकिंग के कारण कैंसर होने का 51% जोखिम ज्यादा हो जाता है जैसा कि हम सब जानते हैं कि धूम्रपान से फेफड़े अमाशय पेट और अन्य अंगों के साथ साथ मुंह गले और होठों का खतरा रहता है किंग्स कॉलेज लंदन के नए अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार सेकंड हैंड स्मोकिंग भी व्यक्ति में ओरल कैंसर का जोखिम बड़े स्तर पर बढ़ा रही है ज्योति बाबा ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि जिस घर में कैंसर रोगी हो जाते हैं उस घर के बच्चे मनोरोगी होने के साथ परिवार एक बड़ा कर्जगीर बन जाता है फतेहपुर यूथ स्कूल टोबैको सर्वे के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंशु सिंह सेंगर ने कहा कि सर्वे में 13 वर्ष के नीचे के बच्चों ने बताया कि उन्होंने फिल्मी हीरो हीरोइन के प्रभाव के साथ आसपास के लोगों को बेहिचक सिगरेट बीड़ी के छल्ले उड़ाते देखने के चलते सिगरेट के कश का मजा लिया है अन्य प्रमुख अंजू सिंह,विशाल श्रीवास्तव,गौरव सैनी,राजीव श्रीवास्तव,अजय ठाकुर,मनोज कुमार,शिव सागर सोनकर,अमर सिंह,कृष्णा सिंह इत्यादि थे l
हरदीप सिंह सहगल
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया
2021-11-27