औरैया पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग के अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
ए, के, सिंह संवाददाता औरैया,जनपद में अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर, औरैया श्री सुरेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा जनपद में चैन स्नेचिंग की घटना को अन्जाम करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
विगत कुछ दिनो से जनपद में चैन स्नैचिंग गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी जिनके द्वारा जनपद में कई घटनाओं को पूर्व में अन्जाम दिया जा चुका था। दिनांक- 12.07.2021 को श्रीमती मीना तिवारी पत्नी प्रदीप तिवारी निवासी तिलक नगर कोतवाली औरैया द्वारा अपने रिश्तेदार के घर जाते समय बिहारी हास्पिटल औरैया के पास मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उनका मंगलसूत्र व चैन छीन ली गई थी जिस पर कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 501/21 धारा 356 IPC पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक- 23.11.2021 को श्रीमती अंकिता पाण्डेय पत्नी पंकज पाण्डेय निवासी गोविन्द नगर औरैया नरायनपुर चुंगी के पास सब्जी लेते समय मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी चैन छीन ली गई थी जिस पर कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 870/21 धारा 356 IPC पंजीकृत किया गया।
उक्त घटनाओं के शीघ्र अनावरण व बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में उ0नि0 राम प्रकाश चौकी प्रभारी ब्रह्मनगर व उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी नारायणपुर मय हमराही द्वारा दिनांक- 26.11.2021 को सांय गस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चैन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में मोटर साइकिल से खानपुर चौराहा से जमालशाह होते हुए संजय गेट की तरफ आ रहे है इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा संजय गेट-खानपुर रोड पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्धों को रोका गया तो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आवश्यक घेराबन्दी कर पुलिस हिरासत में लिया गया जिनकी जामा तलाशी में दोनो से कुल रु0 6810 बरामद हुए गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूंछताछ में अपना नाम बन्टी उर्फ शनि निवासी कंजड़ बस्ती थाना मंगलपुर कानपुर देहात तथा दूसरे ने अक्षय निवासी सिकन्दरा कानपुर देहात बताया। बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अपनी मोटर साइकिल से बिहारी जी हास्पिटल के पास व नरायनपुर चुंगी के पास से महिलाओं से छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया था हमे पैसे की जरुरत थी जिसके चलते अंजान व्यक्ति को लूट के माल को औने पौने दामो में बेंच दिया था। अभियुक्तों के इस आपराधिक कार्यों के सम्बन्ध में कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 870/21, 501/2021 धारा 392/411 IPC पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।