जसवंतनगर:ग्राम कटखेड़ा में खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान, केंद्र संचालक पर किसानों ने लगाया भेदभाव का आरोप
क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद बिक्री केंद्रों पर किसान चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जसवंतनगर क्षेत्र के कटखेड़ा निवासी दर्जनों किसानो ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र के सचिव पर खाद वितरण पर भेदभाव का आरोप लगाया। दर्जनों किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत बनी हुई है। सचिव विनोद कुमार द्वारा गांव में खाद उपलब्ध कराने में भेदभाव किया जा रहा है। कर्मचारी अपने निजी लोगों को खाद उपलब्ध करा देता है, लेकिन अन्य लोगों के लिए कहता है कि वह अपनी मर्जी से इसी प्रकार खाद वितरित करेगा।