Saturday , November 23 2024

औरैया,कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं- एसडीएम

औरैया,कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं- एसडीएम

*बैठक के दौरान कोटा डीलर रहे मौजूद, दिए दिशा निर्देश*

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया वैक्सीन लगवाने के लिए शासन व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शासन व प्रशासन द्वारा जनता के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि आम जनमानस कोरोना की चपेट में ना आएं। इसके लिए प्रशासन द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को एसडीएम सदर की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित सभागार में कोटा डीलरों की बैठक ली गई। जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। इसके साथ ही एसडीएम ने कोरोना के बचाव के लिए आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है। इसके अलावा श्रमिक व आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन पर भी बल दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारी वैक्सीन लगवाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करते हुए जागरूक कर रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण अंचलों में भी द्वार- द्वार जाकर वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी के चलते शनिवार को एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित सभागार में कोटा डीलरों की बैठक ली गई। जिसमें उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में आम जनमानस को प्रेरित व जागरूक करते हुए वैक्सीन लगवाने पर विशेष बल दिया गया। इसके साथ ही राशन डीलरों से कहा गया कि वह लोग श्रमिक रजिस्ट्रेशन एवं आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए भी जनता के लोगों को प्रेरित करते हुए जागरूक करें, जिससे कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वैक्सीन लगवाने से सुरक्षा बढ़ जाती है। सावधानी बरतना अति आवश्यक है। इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। बैठक के दौरान प्रमुख रुप से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामराज यादव पूर्ति निरीक्षक भाग्यनगर , कृपाशंकर पूर्ति निरीक्षक औरैया व पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार नगर क्षेत्र औरैया के अलावा राशन डीलर शामिल रहे।