Saturday , November 23 2024

सहारनपुर – हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 बच्चे झुलसे से एक की हालत गंभीर।

 

सहारनपुर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 बच्चे झुलसे से एक की हालत गंभीर।

ANCHOR_उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के गांव थाना देहात कोतवाली क्षेत्र गांव ताहारपुर में हाईटेंशन की चपेट में आने से 4 बच्चे झुलसे…. बच्चों द्वारा खेलते हुए रस्सी में बांध की लकड़ी को तारों पर फेंके जाने से हुआ हादसा…. हादसा इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों का सामान वह बिजली के बोर्ड जलकर हुए खाक…. सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे हुए बच्चों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती…. सभी झुलसे हुए बच्चों में एक की हालत गंभीर सभी बच्चों का जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार….थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव तारापुर की घटना।

वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलते हुए बच्चों द्वारा हाईटेंशन पर 80 में बंदी लकड़ी से की गई थी जिसके बाद यह हादसा हुआ है आपस में बिजली के तार टकरा गए और इतना टूट कर जमीन पर भी गिर गया जिससे आग लग गई और घर के बिजली के बोर्ड और अन्य सामान भी जल गया इसमें चार बच्चे बिजली से झुलस गए जिसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है…. वहीं बिजली विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

 

REPORT- आज़म ख़ान
MOB- 8191877778