Saturday , November 23 2024

इटावा- जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने किया इटावा महोत्सव का विधिवत किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने इटावा महोत्सव का विधिवत किया उद्घाटन

इटावा।इटावा महोत्सव का रविवार को विधिवत रूप से डीएम ने शुभारंभ कर दिया।शान्ति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर झंडारोहण किया गया।डीएम श्रुति सिंह ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि कोरोनाकाल के बाद नुमाइश हर साल की तरह इस बार भी लग रही है,अगली 28,29 तारीख में नुमाइश का समापन होगा।

नुमाइश में खेल तमाशों,झूलों के साथ कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम पंडाल में आयोजित किये जाते हैं।प्रदेश में इटावा की नुमाइश अपनी एक अलग पहचान रखती है,उन्होंने जनता से अपील की है कि वह नुमाइश में आकर आनन्द लें और कोविड गाइडलाइन का पालन भी करें।
नुमाइश के शुभारंभ के मौके पर एडीएम जयप्रकाश,एसडीएम सदर एवं जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार वर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय,ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, तहसीलदार सदर श्रीराम यादव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह,सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह,नुमाइश इंचार्ज कपिल चौधरी,प्रदर्शनी समिति के गणमान्य सदस्यों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।*