उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पर्चा लीक होने के मामले के तार मथुरा से जुडे़ बताए जा रहे हैं। मथुरा के कई केंद्रों पर एसटीएफ की गतिविधियां देखने को मिलीं।
मथुरा जिले के 45 परीक्षा केंद्रों पर दूर-दूर से आए परीक्षार्थियों की सुबह से भीड़ लग गई थी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की एंट्री भी हो गई और पेपर बांट दिया गया लेकिन करीब आधे घंटे बाद परीक्षार्थियों को पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द करने की सूचना मिली।
जानकारी होने पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से बाहर आ गए। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्मा गया। कहा जा रहा है कि प्रदेश के कई शहरों के साथ एसटीएफ ने मथुरा में भी इस मामले में कार्रवाई की है।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि परीक्षा नियामक प्राधिकरण प्रयागराज के निर्देश पर दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। प्रदेश के दूसरे हिस्सों से आए परीक्षार्थियों को सुरक्षित वापस भेजे जाने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक इंतजाम किए गए।