Thursday , November 28 2024

औरैया,बरसाती पानी का निकास न होने से धान की सैकड़ों एकड़ फसल डूबी

औरैया,बरसाती पानी का निकास न होने से धान की सैकड़ों एकड़ फसल डूबी

पूर्व में कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर करवाया जा चुका है अवगत ,अभीतक नही हुई कोई कार्यवाही।

खेतों में पानी भरा होने से नहीं हो पायेगी गेहूं की बुआई।
ए, के, सिंह संवाददाता
कंचौसी/औरैया सदर तहसील व ब्लॉक भाग्यनगर के गांव कंचौसी बिहारीपुर गांव में खेतों में भरे बरसाती पानी का निकास ना होने से धान की सैकड़ों एकड़ फसल पानी मे डूबकर पूरी तरह खराब हो चुकी है, पानी के निकास ना होने से खेतो की जुताई व गेंहू की बुवाई नही हो पा रही है, किसान रामचंद्र, प्रेमचंद ,सुरेश चन्द्र, सुभाष चंद्र ,हरपाल सिंह, राहुल तिवारी,नाथूराम, सतीश चन्द्र, रणवीर सिंह आदि लोगो जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया बरसाती पानी के निकास के लिए नाली नही बनाये जाने से उनके खेतो में पानी भरा हुआ जिससे धान की फसल जलमग्न होकर खराब हो चुकी है,और कई बार पूर्व में भी उच्चाधिकारियों व सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है ,लेकिन आजतक कोई सुनाई नही हुई,फसल जलमग्न होने से किसान भुखमरी की कगार पर पहुच गए हैं, और अगली फसल भी नहीं कर पा रहे हैं।

फोटो – खेतों में अभी तक भरा पानी व भरे पानी में डूबी धान की फसल।