जसवन्त नगर । सोमवार को बीआरसी सभागार में प्रारंभिक बाल्यावस्था और सुरक्षा की कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य एस.पी. यादव ने मार्गदर्शन करते हुए उपयोगी जानकारी से कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया।
इस कार्यशाला में ब्लॉक आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों ने प्रतिभाग किया । उनको प्री प्राइमरी एजुकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नोडल शिक्षकों मधुर श्रीवास्तव, तिलक सिंह ,विवेक थापक ,नितिन यादव ,मो फुरकान ,आयशा आदि ने नियमा तरीकों तथा निर्देशों से अवगत कराया। कार्यशाला का संचालन मधुर श्रीवास्तव ने किया ।इस एक दिवसीय कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्राइमरी एजुकेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ,डायट प्रवक्ता मनोज यादव, ए आर टी पी शांति स्वरूप ,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रमाकांती यादव, बीआरसी के लेखाकार विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।