जसवंतनगर/इटावा। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के सामाजिक एवं मानसिक विकास हेतु तहसील स्तरीय स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन बीएसए उमानाथ के निर्देशन में किया गया।
समेकित शिक्षा कि जिला समन्वयक अर्चना सिन्हा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार के द्वारा यह कार्यक्रम बीआरसी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट प्राचार्य एसपी यादव और खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार एवं रिसोर्स टीचर प्रहलाद कुमार के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। विज्ञप्ति के मुताबिक तहसील स्तरीय कायर्क्रम में दृटिबाधित बच्चों के लिये अनाज छूकर पहचानना, छड़ी दौड़, मूकबधिर बच्चों के लिए चित्रकला, नीबू चम्मच, कबड्डी, 100 मी0 दौड़, मानसिक मन्द बच्चों के लिए 50 मी0 दौड़, गुब्बारा फोड, म्यूजिक चेयर रेस, शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए 50 मी0 दौड़, बहु दिव्यांग बच्चों हेतु गुब्बारा फोड़ आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस कायर्क्रम में ब्लाक के विभिन्न गाॅवों से आये कुल 58 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि ने प्रतिभाओं को देखा एवं सराहा और उनके द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस कायर्क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में महरून प्रथम, अंकित द्वितीय, कृणा तृतीय स्थान पर रहें। म्युजिक चेयर रेस में रागिनी प्रथम, काजल द्वितीय काजल तृतीय स्थान पर रहें। गुब्बारा फोड़ सीपी बच्चों में जानसन प्रथम, आकिल द्वितीय, प्रियांशु तृतीय और मानसिक मंद बच्चों मेें खुशी प्रथम, नेहा द्वितीय, रामराज तृतीय स्थान पर रहें। मेढक दौड़ में साहिल प्रथम, ज्योति द्वितीय, अंकुर तृतीय, नीबू चम्मच दौड़ बालिका वाग में नैसी प्रथम, नेहा द्वितीय, कीर्ति तृतीय, बालक वर्ग में फरहान प्रथम, अर्जुन द्वितीय, सूरज तृतीय, साफ्ट बाल थ्रो बालक वर्ग में ध्रुव प्रथम, सत्यम द्वितीय, कुनाल तृतीय तथा बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम, रौनक द्वितीय, श्रुति तृतीय स्थान पर रहे।
कायर्क्रम में सत्यनारायण प्रसाद, अवधेश सिंह, सच्चिदानन्द पाण्डेय, अवधेश कुमार, यशवंत सिंह, शालिनी पाण्डेय, सुनील कुमार, रामकुमार यादव, अनिल कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार विशेष शिक्षक उपस्थित रहे और बीआरसी से विमल कुमार और पीटीआई राजेश जादौन का सहयोग रहा।