औरैया,न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक
*11 दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को बनाई रणनीति*
ए के सिंह संवाददाता
औरैया जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन पर सोमवार को न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ हुई। बैठक में 11 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में चर्चा किए जाने के साथ उसकी ऐतिहासिक सफलता की रणनीति बनाई गई। इस बैठक में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने न्यायिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि 11 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि समस्त थानों के पैरोंकारों द्वारा संबंधित वादों के मामले में समय से तामीला कराना सुनिश्चित किया जाए। इस बैठक में एडीजे प्रथम राजेश चौधरी, स्पेशल पास्को मनराज, एडीजे सुनील कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जीवक कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार , सुरुमिश्री गुप्ता, सिविल जज जूनियर डिविजन मेहर जहां, प्रियल शर्मा , अपर सिविल जज जूनियर डिविजन नेपाल सिंह न्यायिक अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसी तरह प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय रन्नंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की अधिवक्ताओं के साथ हुई। बैठक में 11 दिसंबर 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद विवादों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराने का अधिवक्ताओं का आवाहृन किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने कहा कि परिवार न्यायालय से संबंधित अधिक से अधिक वादों के सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण होने से परिवार टूटने से बच सकते हैं, और वादकारियों को फालतू खर्च व भागदौड़ से भी निजात मिल सकती है। इस लिए अधिवक्ता भी इस नेक कार्य के लिएअपनी जिम्मेदारी निभाए। इस बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ता शिवम शर्मा व जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ता व अधिवक्ता गण मौजूद रहे।