Sunday , November 24 2024

औरैया,संविदा कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

औरैया,संविदा कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ए, के, सिंह संवाददाता

बिधूना,औरैया उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह के आव्हान पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा जिला अध्यक्ष अजय कुमार पांडे महामंत्री डॉ एसपी सिंह के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सात सूत्रीय मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 29 नवम्बर को प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के निदेशक का घेराव किया गया था। जिस पर कुछ विन्दुओं पर सहमति प्रकट की गयी थी। जबकि कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया था। कहा लिखित सहमति न बनने पर प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर उनका संगठन एक दिसंबर से आवश्यक सेवाओं को छोडकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेगा | इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार पांडे, महामंत्री डॉ एस पी सिंह ने कहा कि 29 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के घेराव के दौरान कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी थी, लेकिन कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया। लिखित आश्वासन न दिए जाने से वह लोग वार्ता को विफल मान रहे हैं, और जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक संगठन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कार्य बहिष्कार जारी रखेगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में डीपीएम अनीस अंसारी , डीपीएम अजय पाँडेय , डीसीपीएम डाक्टर एसपी सिंह चौहान, सूर्य प्रताप सिंह , डाक्टर संकल्प दुबे ,बीपीएम अनुराग आदि संविदा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने प्रतिनिधि मंडल को आवश्यक कार्यवाही का भरोषा दिलाया है।