Monday , October 21 2024

औरैया -कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी पंजीयन जागरूकता के संबंध में मेगा सेमिनार का आयोजन

कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी पंजीयन जागरूकता के संबंध में मेगा सेमिनार का आयोजन
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया,ककोर मुख्यालय औरैया के कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी पंजीयन जागरूकता के संबंध में मेगा सेमिनार का आयोजन दिनांक 30 11 2021 को किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी औरैया ने की जीएसटी पंजीयन की आवश्यकता पर बल देते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया की सभी व्यापारियों को
जीएसटी में पंजीयन करना चाहिए क्योंकि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को ही राज्य कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकेगा । डिप्टी कमिश्नर राज्य कर श्री रमेश सिंह ने व्यापारियों के लिए संचालित मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा की उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों को आकस्मिक दुर्घटना के समय मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दस लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाती है ।
श्री अयोध्या प्रसाद जी ने जीएसटी मैं पंजीकृत के लाभ बताते हुए कहा कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी अधिक लाभ कमाते हैं क्योंकि वह अपनी कर देता खरीद पर प्राप्त आईटीसी में समायोजित कर लेते हैं कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी औरैया सहायक आयुक्त श्री उत्कृष्ट चंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्री माता प्रसाद पाठक, श्री पंच लाल जी एवं वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती सुधा मिश्रा व राज्य कर निरीक्षक श्री पंकज सिंह उपस्थित रहे।