भरथना
किसान के अहाते में आग लगने से हड़कम्प मचा,घटना में छप्पर-भूसा जलकर नष्ट हो गए जबकि मवेसी बाल बाल बच गए।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला सराय (रमायन) में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे गांव के प्रभू दयाल शाक्य के मकान से सटे उनके ही अहाते में रखे छप्पर पर सर्दी से बचाव को जलाए गए अलाव से आग की चिंगारी जा गिरने से आग लग गई,अहाते में रखे छप्पर को धू-धूकर जलते देखकर पीड़ित परिजन व आसपास के लोगो ने अहाते में बंधी मवेसी को सकुशल निकाल कर आग बुझाने में जुट गए।इस दौरान छप्पर में लगी आग ने पास ही रखे लगभग पांच कुन्तल भूसा आदि सामान को चपेट में लेकर नष्ट कर दिया।लगभग आधा घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों द्वारा मिट्टी-बालू व पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया।
पीड़ित प्रभुदयाल के अनुसार उसके पास लगभग एक बीघा जमीन है,मजदूरी कर भरण पोषण करता है,अहाते में आग लगने से लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हो गया है।
फ़ोटो