कोरोना महामारी के संकट काल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के लिए लगातार दूसरी तिमाही में इंडियन इकॉनमी को लेकर अच्छी खबर आई है।2021-22 की दूसरी तिमाही में बेहतरीन 8.4 फीसदी GDP (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ के आँकड़े सामने आए हैं.
सरकार द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक सुधार तेजी से मजबूत हुआ है। Ministry of Statistics & Programme Implementation के आँकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही (Q2) 2021-22 में GDP 35.73 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है,
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल 2021 से जून 2021 में भारत की GDP की ग्रोथ में 20.1 फीसदी की बढ़त देखी गई थी। बता दें कि गत वर्ष अप्रैल-जून के दौरान देश की जीडीपी में 24.4 फीसदी की भारी गिरावट आई थी।
वहीं, कई एजेंसियों ने दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 7 से 9 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया था. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने दूसरी तिमाही GDP ग्रोथ 7.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. इंडिया रेटिंग्स (India Ratings) ने दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 8.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.